मध्यप्रदेश में प्रदर्शनकारी किसान सड़कों से घर तो लौट गए लेकिन 24 घंटे में 3 खुदकुशी बता रही हैं कि हालात बद से बदतर हो रहे हैं. सियासत अलग जारी है और अब तो उबाल पर है. पूरा देश खुदकुशी और सियासत की ये मिलीजुली तस्वीर बेबस होकर देखने को मजबूर है.