सितंबर में बारिश और सैलाब ने जो तबाही मचाई है उसमे देश के 4 सूबों में हाहाकार मचा हुआ है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और कुछ हद तक उत्तर प्रदेश में लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. मध्य प्रदेश में आसमानी आफत थम ही नहीं रही. हालात ये है कि यहां डैम लबालब हैं और शहर डूब रहे हैं.
Heavy rains brought life to standstill in Madhya Pradesh, Rajasthan, Gujarat and Uttar pradesh. Incessant rains in these states triggered flood like situation in low lying areas compelling people to leave their houses. Rivers and dams are overflowing above danger mark. Watch this video for weather updates.