किसान कर्ज माफ़ी को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी ने प्रदेश भर में किसान आक्रोश आंदोलन किया. उज्जैन में आंदोलन की अगुवाई कर रहे कैलाश विजयवर्गीय ने गिरफ्तारी भी दी. लेकिन इस दौरान जमकर बवाल हुआ. बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे.
The BJP staged Kissan Akrosh Anbdolan across the state against the Kamalnath Government for the loan waiver of farmers. BJP general secretary Kailash Vijayvargiya, who was protesting in Ujjain, was courted arrest. When the police arrested Kailash Vijayvargiya, party workers created a ruckus and climbed over police vans.