फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर का विवाद थमा नहीं है कि उन्होंने एक और विवादित पोस्ट की है. इससे पूरे देश में और आक्रोश व्याप्त हो गया है. नई पोस्ट में शिव व पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गहरी नाराजगी जताई है. गृह मंत्री ने कहा था कि वह केंद्र सरकार से लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग करेंगे, जिसके बाद अब गृह मंत्री के निर्देशानुसार डॉक्यूमेंट्री "काली" की डायरेक्टर मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है.