scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अब सबकी नजरें राजभवन पर

मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अब सबकी नजरें राजभवन पर

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, राज्य में किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिला है. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को 2 विधायक की जरूरत है और भाजपा को 7 विधायकों की जरूरत है. अब सबकी नज़रें राजभवन पर टिकीं हैं, राजभवन जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहती हैं. देर रात, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राज्यपाल को एक पत्र लिख कर उनसे मिलने के लिए समय मांगा था, उन्होंने यह भी लिखा था कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसे सरकार बनाने का मौका दिया जाए.

In Madhya Pradesh, the counting of votes has been completed, no political party has got majority in the state. To form the government Congress needs 2 legislative members and whereas BJP needs 7 members. In such scenario, everyone is looking at Raj Bhavan, Raj Bhavan where Governor Anandiben Patel resides. Late night, Congress leader Kamalnath wrote a letter to the governor and had asked for an appointment to meet, he also wrote that Congress has emerged as the largest party and they deserve a chance to form a government.

Advertisement
Advertisement