scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पार्षद से गवर्नर पद तक पहुंचे थे लालजी टंडन! मोदी ने यूं किया याद

VIDEO: पार्षद से गवर्नर पद तक पहुंचे थे लालजी टंडन! मोदी ने यूं किया याद

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन नहीं रहे. आज सुबह लखनऊ के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. पार्षद से राजनीतिक करिअर शुरू करने वाले लालजी टंडन विधानसभा और लोकसभा तक पहुंचते हुए बिहार और मध्य प्रदेश का गवर्नर बने. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से उनके बेहद करीबी संबंध थे. टंडन के निधन पर यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लालजी टंडन को अटल बिहारी वाजपेयी का बेहद करीबी बताया. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi condoled the death of Madhya Pradesh governor and BJP veteran Lalji Tandon, saying he will be remembered for his untiring efforts to serve the society who always gave importance to the welfare of the public.

Advertisement
Advertisement