मध्य प्रदेश के गुना में जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस ने कुछ इस कदर कहर बरपाया कि किसान पति और पत्नी ने कीटनाशक पी लिया. अब वीडियो वायरल हुआ तो सरकार की नींद टूटी और गुना के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है.तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक किसान दंपति के ऊपर पुलिस का कहर टूटा है.खाकी जब इंसाफ की जगह बर्बरता पर आमादा हो जाए तो कैसी तस्वीर उभरती है, ये उसकी बानगी है.बड़ा सवाल ये उठता है कि पुलिस इतनी बेलगाम कैसे हो गई,जिसे आम लोगों की जिंदगी की कोई कद्र नहीं?
A couple in Guna, Madhya Pradesh drank pesticides in front of police when a team of local administration bulldozed their crops in a bid to remove encroachment on government land.Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has removed the Collector and Superintendent of Police of Guna after a purported video of the incident went viral. Watch this heart-wrenching video.