मध्य प्रदेश की नवनियुक्त कमलनाथ की सरकार के एक मंत्री का विवादित बयान सामने आया है. गुना जिले के बमोरी से विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया 31 दिसंबर को अपने विधानसभा के ग्राम हिनोतिया में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनके काम पूरे होंगे. मंत्री ने कहा कि उनका एक-एक कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री है. वह किसी भी अधिकारी कर्मचारी को फोन करके काम करा सकता है. अगर उसका काम नहीं हुआ तो वह "उस अधिकारी या कर्मचारी को लात मारकर बाहर कर देंगे." इस दौरान मंत्री के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए. पूरा मामला जानने देखें ये वीडियो.
MLA from Bamori in Guna district, Mahendran Singh Sisodia, reached the village of Hinotiya in his assembly on December 31 to meet party workers. They assured workers that their work would be completed. The Minister Said, If government Officers do not work, he kick off them. During this, party worker also raised chants slogans in support of the minister.