मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. एक कार हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम कमलनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. देखिए पूरी रिपोर्ट.
Four national level hockey players have lost their lives in a car accident. The car accident was happened in district Hoshangabad of Madhya Pradesh. It has been reported that three are still injured and admitted in the hospital. CM Kamal Nath has expressed grief over the accident and assured the families of victims all possible help. Watch video.