मंदसौर पहुंचने के रास्ते में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रशासन ने धर लिया और गिरफ्तार कर के ले गए. सिंधिया की गिरफ्तारी जावरा के टोल प्लाज़ा से हुई जहां वो समर्थकों की भीड़ के साथ मंदसौर जाने पर अड़े हुए थे. सुबह पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी मंदसौर पहुंचने से पहले गिरफ्तार किया गया था. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सख्ती बरत रहा है, हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद कल मंदसौर दौरा करने वाले हैं. अपनी गिरफ्तारी से चंद मिनट पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात की हमारी संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज ने.