scorecardresearch
 
Advertisement

राजनीति में सिंधिया परिवार का सियासी सफर, देखें वीडियो

राजनीति में सिंधिया परिवार का सियासी सफर, देखें वीडियो

सिंधिया परिवार के लिए बीजेपी का ठिकाना नया नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजया राजे सिंधिया 1967 में कांग्रेस से बीजेपी में आईं थी. उनकी दो बुआ भी बीजेपी में बड़े ओहदों पर रही और बारी सिंधिया महाराज की है. आज ज्योतिरारादित्य के कमल का दामन थामते ही सिंधिया परिवार पूरी तरह से बीजेपी परिवार हो जाएगा. अब तक सिंधिया परिवार बीजेपी और कांग्रेस की तरह ही दो खेमों बंटा था. ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी का सपना था कि पूरा परिवार बीजेपी के साथ रहे, लेकिन उनके जीते-जी ये हो नहीं पाया. जिवाजी राव सिंधिया और विजया राजे सिंधिया की पांच संतानों में माधवराव और उनके पुत्र ज्योतिरादित्य ही कांग्रेस में रहे. अब ज्योतिरादित्य ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. वसुंधरा, यशोधरा पहले ही बीजेपी के साथ हैं. यहां तक की वसुंधरा के बेटे दुष्यंत भी बीजेपी सांसद हैं.

Jyotiraditya Scindia, who quit the Congress party in a dramatic turn of events, is expected to join BJP today. On Tuesday, Scindia met Amit Shah and Prime Minister Narendra Modi in Delhi and tendered his resignation from Congress membership to Sonia Gandhi. In this video we will tell you about the political journey of Scindia family, watch video.

Advertisement
Advertisement