पांच राज्यों के चुनाव में राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मोदी का विजय रथ रोक दिया तो मध्य प्रदेश में कांटे के मुकाबले में कांग्रेस दो सीटों से बहुमत से दूर रह गई है. लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा दांव चलते हुए राज्यपाल के समझ सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कमलनाथ ने चिट्ठी में लिखा है कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और सभी निर्दलियों ने उसे समर्थन का भरोसा दिया है. इसलिए देर रात जैसे ही आधिकारिक रुप से नतीजे घोषित हो जाएं, उन्हें मिलने की अनुमति दी जाए जिससे वो मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की अनुमति मांग सकें.
Madhya Pradesh congress chief Kamal Nath claims the party has got a clear majority. He said With utmost happiness, I wish to inform you that Congress has won clear majority in Madhya Pradesh. We have written a letter to the Governor to invite us so that we can prove our majority before him.