मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव के वक्त हर मंडल में गो अभयारण्य का वादा किया था. सरकार अब इस वादे को पूरा करने की ओर बढ़ चली है. इस मुद्दे पर लंबी चर्चा के बाद प्रोजेक्ट के पहले चरण का ऐलान कर दिया गया है. पहले चरण में एक हजार गौशालाएं बनाई जाएंगी. इन गौशालाओं में करीब एक लाख बेसहारा गायों को रखा जाएगा.
The Madhya Pradesh government will open a thousand cow shelters or gaushalas in next four months. Reviewing the Project Gaushala at Mantralaya on Tuesday, Chief Minister Kamal Nath ordered that the cow shelters be opened. Kamal Nath said, his government had fulfilled one more promise made in the party manifesto.