scorecardresearch
 
Advertisement

फ्लोर टेस्ट के इर्द-गिर्द मध्य प्रदेश की सियासत, आज विधानसभा में क्या होगा?

फ्लोर टेस्ट के इर्द-गिर्द मध्य प्रदेश की सियासत, आज विधानसभा में क्या होगा?

मध्य प्रदेश की तमाम सियासी खींचतान के बाद मामला अब फ्लोर टेस्ट पर आकर रूक गया है. आज (सोमवार) विधानसभा में राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. लेकिन अभी तक स्पीकर ने सस्पेंस बना रखा है. मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार और कमल के बीच अब सिर्फ फ्लोर टेस्ट की दूरी है, जिसे लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. मध्य प्रदेश की विधानसभा में आज भूचाल आने वाला है. एक ओर राज्यपाल लाल जी टंडन ने फ्लोर टेस्ट का आदेश जारी कर दिया है, तो वहीं स्पीकर एनपी प्रजापति ने फ्लोर टेस्ट को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इतना ही नहीं स्पीकर की ओर से विधानसभा के कार्यक्रम की लिस्ट जारी की है जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं किया है. जबकि राज्यपाल के आदेश के मुताबिक अभिभाषण के बाद वोटिंग होनी थी.

A floor test in the Madhya Pradesh Assembly for the Congress-ruled government to prove majority on Monday, as directed by Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon, seems unlikely today as the motion of confidence found no mention in the List of Business (LoB) issued by the state Assembly secretariat on Sunday night.The LoB has mentioned only about the customary address of Governor on the first day of the Budget session and the motion of thanks.

Advertisement
Advertisement