scorecardresearch
 
Advertisement

MP: कमलनाथ के 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

MP: कमलनाथ के 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को अपने कैबिनेट का विस्तार किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. मंत्रियों में दो महिलाएं, एक मुस्लिम और एक निर्दलीय शामिल हैं. प्रदेश में पिछले 15 साल बाद मुस्लिम समुदाय को आरिफ अकील के रूप में कैबिनेट में जगह मिली है. जिन दो महिला विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया गया है, वे विजयलक्ष्मी साधौ (महेश्वर विधानसभा सीट) और इमरती देवी (डबरा विधानसभा सीट) हैं.

Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath expanded his Cabinet on Tuesday, with 28 MLAs, including two woman legislators, sworn in as ministers. Governor Anandiben Patel administered the oath to the new ministers at the Raj Bhavan here. State former chief minister Digvijay Singh son Jaivardhan Singh also administered the oath. Jitu Patwari also sworn in as minister of the state. See this video.

Advertisement
Advertisement