भोपाल (BHOPAL) में भी नाबालिग (MINIOR GIRL)के साथ रेप (RAPE) और हत्या के मामले ने देश को झकझोर दिया है. 8 साल की बच्ची के साथ बर्बरता का आरोप पड़ोसियों पर है जो फरार हैं. बीजेपी (BJP) ने कमलनाथ सरकार (KAMAL NATH) की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पुलिस (POLICE) के मुताबिक आरोपी बच्ची के पड़ोस में ही रहता था जो वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार है। हालांकि उसके परिवारवालों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि इस केस में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है क्योंकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि शनिवार को शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. वर्ना बच्ची की जान बच भी सकती थी. राज्य सरकार ने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है.
The body of an eight-year-old girl, who was allegedly raped, was found near a drain in Bhopal on Sunday, the police said. Preliminary investigations revealed she died of strangulation after being raped, an officer said. Six police officers have been suspended for dereliction of duty and a reward of Rupees 20,000 has been announced for providing information on the accused, police officers said.