कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथ में कमल का फूल क्या थामा, कांग्रेस पार्टी के तोते उड़ गए! मध्य प्रदेश में न सिर्फ सिंधिया ने इस्तीफा दिया है बल्कि उनके साथ-साथ 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया और ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो सबसे बड़ा राज्य कांग्रेस के हाथों से फिसल रहा है. पर यह संकट सिर्फ मध्य प्रदेश तक नहीं है. संकट के बादल बाकी राज्यों तक भी जा सकते हैं. आजतक की इस खास रिपोर्ट में देखें कि मध्य प्रदेश में आगे क्या होने वाला है और इसके साथ ही जानेंगे कि क्या संकट के बादल महाराष्ट्र और राजस्थान की ओर भी संकेत कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के सियासी घमासान पर देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.