scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य प्रदेश में सियासी संकट, मार्च 26 तक नहीं 'फ्लोर टेस्ट!

मध्य प्रदेश में सियासी संकट, मार्च 26 तक नहीं 'फ्लोर टेस्ट!

मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है. मध्य प्रदेश के सियासी ड्रामे का मंच आज विधानसभा में सजा. विधानसभा के मंच पर सियासी ड्रामा अधूरा रहा. तो मध्य प्रदेश की सियासत का बाकी ड्रामा राजभवन जा पहुंचा. विधानसभा कार्यवाही से मायूस बीजेपी के विधायकों ने राज्यपाल के सामने परेड की, अपनी ताकत दिखाई. बीजेपी के विधायकों ने कमलनाथ सरकार को अल्पमत का बताया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी के 106 विधायक पेश हुए. बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन पर शक्ति का एहसास महामहिम को भी हुआ. मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक पर देखिए ये रिपोर्ट.

The political stalemate in Madhya Pradesh continued on Monday with BJP legislators seeking floor test in the Assembly. Former MP CM and senior BJP leader met Governor Lalji Tandon along with 106 party MLAs. However, the Assembly was adjourned till March 26 after Governor Lalji Tandon's address. Watch this report to know all the latest political developments in Madhya Pradesh.

Advertisement
Advertisement