मध्य प्रदेश और राजस्थान में बाढ़, बारिश से कोहराम मचा हुआ है. मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा में हर बिल्डिंग यहां पानी में डूबी हुई है. रामपुरा में सैलाब के सितम का जायजा लेने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. घुटने भर पानी में वो बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और उनका दुख दर्द बांटा. वहीं रेत के लिए मशहूर राजस्थान में लोगों को ऊंट की सवारी करते तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन कोई नाव से घर पहुंचेगा ये मंजर दुर्लभ है. पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश से चंबल नदी में ऐसी बाढ़ आई कि आईआईटी कोचिंग के लिए मशहूर कोटा शहर के कई इलाकों में चारों तरफ पानी-पानी फैला हुआ है.
Madhya Pradesh and Rajasthan are reeling with the fury of floods. Former CM Shivraj Singh Chouhan reached Rampur to take the stock of the situation. Shivraj Singh reached flood affected area and talked to sufferers of the flood. In Rajasthan, Kota city, famous for IIT coachings, everything has submerged in the water. Watch video.