scorecardresearch
 
Advertisement

BJP महिला कार्यकर्ताओं का हंगामा, कमिश्नर को पहनाई चूड़ियां, ये है वजह

BJP महिला कार्यकर्ताओं का हंगामा, कमिश्नर को पहनाई चूड़ियां, ये है वजह

मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क और पानी की समस्या को लेकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता सड़कों पर उतरी. प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की सियासी खींचतान के बीच रीवा नगर निगम कमिश्नर बुरे फंस गए. कमिश्नर सभाजीत यादव भी बेहिचक महिलाओं की भेंट स्वीकार करते रहे और बड़े इत्मिनान से उनकी बातें सुनी. हालांकि इस दौरान कमिश्नर साहब ने सलाह दी कि ये चूड़ियां और साड़ियां अगर गरीब महिलाओं को करवाचौथ में भेंट की जाती तो उनका भला हो जाता और दुआएं भी मिलती. इस पूरे मामले को राजनीति से जोड़ा जा रहा है जहां कमलनाथ सरकार और बीजेपी की खींचतान के बीच बेचारे कमिश्नर साहब फंस गए. 

Amid, political tension between the Congress and the BJP, Municipal Corporation Commissioner, Rewa, Madhya Pradesh found himself in trouble. BJP women workers created ruckus inside the chamber of Municipal Corporation Commissioner, Sabhajeet Yadav. BJP women workers gave bangles and saree to the Commissioner. Here is what happened inside the chamber.

Advertisement
Advertisement