मध्य प्रदेश के सतना में नगरनिगम के कर्मचारी वैसे तो अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे. लेकिन वहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. व्यापारियों ने उन्हें लगभग मौके से खदेड़ दिया. व्यापारियों ने अतिक्रमण दस्ते का काम नहीं करने दिया. विरोध के चलते वो बैंरग वापस लौट आए. उधर नगर निगम के दफ्तर में व्यापारी संघ के लोग पहुंचे और कमिश्नर के सामने कार्रवाई रोकने की मांग रखी. साथ में ये धमकी दी कि अगर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं रोकी गई तो आत्महत्या कर लेंगे.
The employees of Municipal Corporation faced protest in Satna, Madhya Pradesh. The employees went to take action against the encroachment. But, the traders almost drove them off from the area. Due to protest, employees went back without taking any action. Later, members of merchant association reached the office of the Municipal Corporation and demanded to stop the action in front of the Commissioner. They also threatened to commit suicide. Watch video.