भगवा वस्त्र धारण करने वाली भारतीय जनता पार्टी की उमा भारती व साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच तल्खी की चर्चा के बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति स्नेह नजर आ रहा है. भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उमा भारती अपने हाथ से कुछ खिला रही हैं. साथ ही साध्वी प्रज्ञा उमा के गले लगकर भावुक भी हो गईं और उनके आंसू निकल आए. ये तस्वीर उमा भारती के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने साध्वी प्रज्ञा को महान संत बताते हुए कहा था कि उनसे मेरी तुलना मत कीजिए.
BJP Candidate from Bhopal Lok Sabha seat Pragya Singh Thakur and former Madhya Pradesh chief minister Uma Uma Bharti posed for a happy union in Bhopal on Monday. As Bharti landed in Bhopal, Thakur went to her residence and the two embraced each other happily. Both denied having any rift. Watch Pragya Singh Thakur and Uma Uma Bharti greeting each other.