scorecardresearch
 
Advertisement

4-5 गांवों में जमीन के भीतर 'उठा-पटक', देखें वीडियो

4-5 गांवों में जमीन के भीतर 'उठा-पटक', देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे गांवों की जहां लोग आए दिन झटके महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि धरती कांपने लगती है और अंदर से ऐसी आवाज आती है जैसे धमाके हो रहे हों. दहशत के मारे लोग गांव से पलायन कर रहे हैं. कई घरों में तो ताला लग गया है और जो लोग बचे हैं वो भी धीरे-धीरे घर छोड़कर जा रहे हैं. भूगर्भशास्त्रियों ने इलाके का मुआयना कर मुकम्मल जांच की बात कही है. ये कंपन पिछले एक महीने से हो रही है. सरकार के आदेश पर कंपन की माप करने वाले यंत्र भी लगाए गए हैं लेकिन उससे फिलहाल कंपन का पता नहीं चल सका है.

Residents of several Madhya Pradesh villages are compelled to leave their homes due to the fear of being trapped in the debris. According to the villagers, they use to felt the effect of tremors in their houses. Taking cognisance of the issue, the administrative authorities have asked the geologists to inspect the area and identify the reason. Several instruments have been installed in the affected areas for the same. Watch this report.

Advertisement
Advertisement