मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला की लिफ़्ट में फंसने से मौत हो गई. हादसा इंदौर के साकेत नगर में हुआ. ये एक ऑटोमैटिक लिफ़्ट थी जिसमें महिला का सिर फंस गया. हेमलता नाम की ये महिला प्रिंसेज़ हाउस अपार्टमेंट में तीसरी मंज़िल पर रहती थी.