scorecardresearch
 
Advertisement

जादुई पेड़ होने की अफवाह, लोग ही नहीं पुलिसवाले भी माथा टेकते दिखे

जादुई पेड़ होने की अफवाह, लोग ही नहीं पुलिसवाले भी माथा टेकते दिखे

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जादुई पेड़ होने की अफवाह फैली हुई है. आलम ऐसा है कि दूर दूर से पेड़ के दर्शन और उसकी पूजा करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. पेड़ के चारों ओर लोगों द्वारा चढ़ाए गए नारियलों को अंबार लग गया है. लोगों का मानना है कि पेड़ के छूने मात्र से उनके शारारिक कष्ट दूर हो जाते हैं. वहीं कुछ लोगों ने आराम नहीं मिलने की बात कही. हजारों की संख्या में लोग इस पेड़ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान लोगों के साथ साथ कुछ पुलिसवाले भी पेड़ पर माथा टेकते हुए दिखाई दिए. होशंगाबाद के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर पेड़ के चमत्कारी होने की अफवाह उड़ाई गई है. वहां ऐसा नहीं है. लोग पेड़ के पास पहुंच रहे हैं. पुलिस और फारेस्ट अमला तैनात है. वहीं एसडीओ (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) लोकेश निरापुरे का कहना है कि पेड़ के चमत्कारी होने की अफवाह उड़ाने वाले को चिन्हित कर लिया है. उसे पकड़कर उसका मेडिकल कराएंगे. महुआ का यह पेड़ चमत्कारी नहीं है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement