आज महाशिवरात्रि का त्योहार है. देशभर के मंदिरों और शिवालयों में भगवान भोले के भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. हर तरफ बम बम भोले के जयकारे लग रहे हैं. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शिवभक्त जल, दूध, बेल पत्र चढ़ाकर भगवान भोले को मना रहे हैं. शिवरात्रि हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. इसे फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. माना जाता है इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. इस दिन व्रत , उपवास , मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 21 फरवरी को मनाया जाएगा.
Sea of devotees on Friday morning throng temples of Lord Shiva in several parts of the country to offer prayers on the occasion of Maha Shivratri. Devotees visited Babulnath Temple in Mumbai, Shri Gauri Shankar Temple in Chandni Chowk and Shivala Bagh Bhaiyan temple in Amritsar to offer prayers. According to Hindu mythology, on the night of the marriage, Lord Shiva had a very diverse group of acquaintances including Hindu gods, goddesses, animals, and demons escorting him to the house of the goddess.