गोवा में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी गोवा नहीं जाएंगे. उन्हें चार्टर्ड फ्लाइट से गोवा जाना था लेकिन खबर है कि उन्होंने वहां जाने का फैसला टाल दिया है. कहा ये भी जा रहा है कि उनकी गैरमौजूदगी में भी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी को बड़ी जिम्मेदारी देने का एलान कर सकते हैं यानी उन्हें चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.