कहा जाता है महाकुंभ में डुबकी लगाने से पाप धुल जाते हैं. ज्यातिषाचार्य पवन सिन्हा कहते हैं, युवाओं को लगता है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलते. ये कुंभ महाशिवरात्री तक चलता है और इसमें प्रशिक्षण दिया जाता है. ये वेद, धर्म, आस्था विज्ञान का संगम है महाकुंभ, यहां जाकर जो सिखते हैं और उन आदर्शों को जीवन में उतारते हैं तो पाप कम होते हैं ना कि सिर्फ डुबकी लगाने से.