महाकुंभ का महाआरंभ बस होने ही वाला है. स्वर्ग की सारी कामनाओं को लेकर धरती पर उतर रहा है अमृत कुंभ लेकिन उस अमृत कलश के छलकने के दौरान ही सूर्य को लगेगा ग्रहण. अब महाकुंभ के महापुण्य के वक्त क्या रंग दिखायेगा सूर्य ग्रहण.