मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वानगनी के बीच रोक दिया गया है. ट्रैक पर पानी भरने की वजह से इस ट्रेन को रोका गया है, सेंट्रल रेलवे ने इस बात की पुष्टि की है. ट्रेन के रोके जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे यात्री फंस गए हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं.
Mahalaxmi Express is held up between Badlapur and Wangani. Passengers on the train have been stranded. National Disaster Response Force has arrived at the site. Refreshments and medical assistance have been offered to the passengers as they wait for authorities to rescue them. Watch video