महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की लिंचिंग की घटना के बाद से देशभर के साधु संत महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. जूना अखाड़े से जुड़े दो साधुओं को लॉकडाउन के दौरान ही घेर कर मार दिए जाने की वारदात के बाद से महाराष्ट्र की सरकार और पुलिस दोनों निशाने पर हैं. वहीं जूनापीठ अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद को इस घटना पर बाल ठाकरे को याद किया. क्या कहा उन्होंने? जानने के लिए देखें वीडियो.
On the night of 16 April, two saints and their driver - were going from Mumbai in a car towards Surat in Gujarat to attend a funeral. Their vehicle was stopped near a village in Palghar district where the three were dragged out of the car and beaten to death with sticks by a mob. During a discussion on this incident at the Aajtak Dangal show, Mahamandaleshwar Awdheshanand of Junapeeth Akhara remembered Bal Thackeray. Watch the video for more details.