scorecardresearch
 
Advertisement

संजय राउत बोले- 25 साल तक शिवसेना का होगा सीएम

संजय राउत बोले- 25 साल तक शिवसेना का होगा सीएम

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर कहा कि मुख्यमंत्री तो हमारा ही होगा. 5 साल नहीं, हम चाहते हैं कि 25 साल तक शिवसेना का सीएम हो. शिवसेना बड़ी पार्टी है, हम 50 साल से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं. संजय राउत ने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के हित में काम करती रहेगी. महाराष्ट्र के निर्माण में कांग्रेस का भी योगदान रहा है. हम सभी को साथ में लेकर चलेंगे. गठबंधन का फॉर्मूला उद्धव ठाकरे तय करेंगे. 24 अक्टूबर से उद्धव ठाकरे और मैं कह रहा था कि सीएम शिवसेना का होगा.

Shiv Sena leader Sanjay Raut on Friday reiterated that the Maharashtra CM will be from the party, amid reports of finalising of the Common Minimum Programme. Speaking to media, Sanjay Raut categorically said, Why talk about just five years? We want a Shiv Sena CM for the next 25 years.

Advertisement
Advertisement