महाराष्ट्र के चुनावी महाभारत में सावरकर की वापसी हो गई है. कल पीएम मोदी-अमित शाह ने सावरकर के बहाने मराठा मान-सम्नान को चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास किया. अब सावरकर के परिजन भी आगे आए हैं. कह रहे हैं कि सावरकर को लेकर गलत धारणाएं बनाने की कोशिश हुईं. सावरकर सेक्यूलर थे.
Before the Maharashtra assembly election, politics in the state has gone intensified over Savarkar. PM Narendra Modi and Union Minister Amit Shah, in the name of Savarkar, tried to make Maratha pride, an electoral issue. Watch video.