महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए नौ दिन हो गए हैं लेकिन सरकार पर सस्पेंस जारी है. सत्ता के गलियारों में तमाम सवालों पर मंथन चल रहा है. शिवसेना की सत्ता के ढाई-ढाई साल बंटवारों की मांग पर अड़ी हुई है लेकिन बीजेपी मानने को तैयार नहीं. शिवसेना नेता संजय राउत, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मिल चुके हैं तो कांग्रेस में भी शिवसेना को समर्थन देने पर मंथन शुरू हो चुका है. देखें ये रिपोर्ट.
Maharashtra power tussle between Shiv Sena and BJP continued on Saturday with both the parties claiming to form government in the state. Amid the tussle, NCP and Congress can emerge as kingmakers in Maharashtra. Here is who said what.