scorecardresearch
 
Advertisement

2 राज्यों में चुनावी जंग , कहां गायब हैं राहुल गांधी?

2 राज्यों में चुनावी जंग , कहां गायब हैं राहुल गांधी?

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों वो पार्टी के मोर्चे से गायब हैं. राहुल गांधी पर उठते इन सवालों के बीच, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.

Maharashtra and Harayan, both the states, are gearing up for the assembly elections. Amid this political aura, BJP has targeted Rahul Gandhi. Questions have been raised on the absence of Rahul Gandhi from the party front. Though, Congress veteran leader has said that Rahul Gandhi will participate in the election camapaign.

Advertisement
Advertisement