scorecardresearch
 
Advertisement

एक करोड़ के पुराने नोट बरामद, खेप पहुंचाने पर मिलने थे 20 लाख रुपये

एक करोड़ के पुराने नोट बरामद, खेप पहुंचाने पर मिलने थे 20 लाख रुपये

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से जहां नोटबंदी के तीन साल बाद भी पुराने 500 और 1000 के नोट बरामद किए गए हैं. बैंकों से इन नोटों की अदला-बदली बहुत पहले बंद हो चुकी है, लेकिन इन नोटों का बड़ा जखीरा औरंगाबाद पुलिस ने पकड़ा है. करीब 1 करोड़ रुपये के पुराने 500 और 1000 के नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इनके साथ तीन युवकों को भी पकड़ा है. इनके खिलाफ औरंगाबाद के उस्मानपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. आगे की छान बीन पुलिस कर रही है. शुरुआती पूछताछ में युवकों ने बताया कि पुराने नोट पुणे से औरंगाबाद लाए गए थे. इस अवैध धंधे में शामिल युवकों ने कहा कि इसकी डिलीवरी के बदले उन्हें 20 लाख रुपये मिलने वाले थे. वीडियो देखें.

Demonetised currency worth Rs 1 crore seized, 3 man arrested in Aurangabad, Maharashtra, Police is investigating further. In the initial interrogation, the arrested men said that the old notes were brought from Pune to Aurangabad. Watch the video.

Advertisement
Advertisement