महाराष्ट्र की राजनीति नई करवट बदलेगी. देवेंद्र फड़नवीस कल मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन फड़नवीस की सरकार किसके साथ चलेगी. समर्थन शिवसेना देगी या नहीं देगी. इस पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच ये साफ हो गया है कि फड़नवीस की ताजपोशी के वक्त शिवसेना मौजूद नहीं रहेगी.
maharashtra bjp fadanavis swearing ceremony on friday