महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया. एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुंबई में बुधवार को मुलाकात के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. वहीं शिवसेना व एनसीपी के मिलकर कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने की अटकलें जारी हैं.
A mid the continuing stalemate over government formation in Maharashtra, senior Shiv Sena leader Sanjay Raut said if the state is heading towards president rule, it is not the fault of the Shiv Sena.