महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर फंसा पेंच. शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी है. वहीं भाजपा भी बैकफुट पर आने को तैयार नहीं. पार्टी ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री का पद वह शिवसेना को नहीं देने वाली. भाजपा ने संख्याबल के आधार पर मजबूत स्थिति में होने का दावा किया है. देखें ये रिपोर्ट.
Decision on Maharashtra chief minister post is till pending with both BJP and Shiv Sena claiming to be in the race of the top post. Both BJP CM contender Devendra Fadnavis and Shiv Sena Sena leader met Governor Bhagat Singh Koshiyari separately. Watch this report.