महाराष्ट्र में गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है. बैठक आज मुख्यमंत्री आवास वर्षा में होगी. महाराष्ट्र में सरकार को लेकर बयानबाजी तेज हैं. उधर मजदूरों को लेकर भी सियासत तेज है. रेल गाडियां खडी है लेकिन मजदूर स्टेशन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोकमान्य टर्मिनस पर 1800 के बजाय 1200 लोग ही ट्रेन पर सवार हो सके. देखें ये रिपोर्ट.
Chief minister Uddhav Thackeray has convened a meeting of his allies in the Maharashtra Vikas Aghadi (MVA) on Wednesday afternoon against the backdrop of a spurt in political activities in the last few days.