scorecardresearch
 
Advertisement

शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ा, जनता को धोखा दिया- महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष

शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ा, जनता को धोखा दिया- महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था लेकिन शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया. शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ दिया और जनता को धोखा दिया. पाटिल का यह बयान देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के बाद आया है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह सीएम पद की शपथ ली. वहीं एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. देखें वीडियो.

Maharashtra BJP President Chandrakant Patil slammed Shiv Sena after BJP leader Devendra Fadnavis was sworn in as state Chief Minister. Chandrakant Patil said Shiv Sena betrayed the people of Maharashtra. Voters had voted for BJP-Shiv Sena alliance and we got 161 MLAs, but Shiv Sena betrayed the mandate. Watch video.

Advertisement
Advertisement