scorecardresearch
 
Advertisement

देवेंद्र फडणवीस बोले- तीन पहियों वाली सरकार चलना काफी मुश्किल

देवेंद्र फडणवीस बोले- तीन पहियों वाली सरकार चलना काफी मुश्किल

देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए हम आपका साथ देंगे, ताकि स्थाई सरकार बन सके. लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता और अलग होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुमत नहीं है.

In another twist, Devendra Fadnavis has resigned as the Maharashtra CM. His resignation came after Ajit Pawar stepped down as the deputy chief minister ahead of floor test. While addressing a press conference, Devendra Fadnavis said that we formed the government because a group of NCP came to us, but now we do not want to do horse-trading, so I am going to resign. I am sure now these 3 parties [ShivSena-NCP-Congress] will run the govt but I fear that this govt is going to bow down under its own pressure.

Advertisement
Advertisement