औरंगाबाद से लेकर बीड तक एक एक ऐसा सफर है जो बतलाता है कि भ्रष्टाचार सिंचाई को लेकर कैसे होता है. विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं है. माजलगांव के डैम में पानी नहीं है. गांव के लोग भी बेहद परेशान है, ज्यादातर गांव सूख गए हैं. सभी सिंचाई योजनाएं बेकार हो रही हैं. बीड जिले की आबादी करीब 26 लाख है.