महाराष्ट्र में किसान से लेकर आम आदमी तक हाहाकार कर रहा है। एक तरफ किसान हैं जिनकी कर्ज़माफी की गुहार पर सरकार ध्यान नहीं दे रही, तो वहीं आम आदमी है, जिसे किसान आंदोलन की मार महंगी सब्ज़ी और दूध खरीदकर झेलनी पड़ रही है. महाराष्ट्र की सड़कें दूध की नदियां बन गई हैं तो मंडियां सूनी पड़ी हैं, लेकिन शहरों में दोनों की किल्लत शुरू हो गई है. दिखाते हैं आपको महाराष्ट्र में मचे हाहाकार पर ये रिपोर्ट...