महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस सरकार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कर्ज नहीं माफ होने से नाराज किसानों ने किया सरकार के खिलाफ हल्लाबोल शुरू कर दिया है...आज किसानों की हड़ताल का दूसरा दिन है....जिससे मुंबई पुणे जैसे महानगरों की मुश्किले बढ़ सकती हैं...सब्जी और दूध का संकट खड़ा हो सकता है...क्योंकि किसान मांग पूरी होने से पहले पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रहे हैं....कहीं सब्जियां फैला ही गई हैं तो कहीं दूध को सड़कों पर बहा दिया गया है....