कई सालों से मराठा आरक्षण की मांग को महाराष्ट्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है. महाराष्ट्र सरकार ने मराठों की 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को मान लिया है और विधानसभा में इसे पास करने की प्रोसेस शुरू हो गई है. इस अवसर पर विधानसभा के बाहर बीजेपी के नेता खुशी मनाते और मिठाई बांटते नजर आए. ये डिमांड पिछले 3 दशकों से पेंडिंग थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
For many years the demand of Maratha reservation has been approved by the Maharashtra government. The Maharashtra government has accepted the demands of reservation of 16 percent Maratha and the process of passing it in the assembly has started. On this occasion, outside the assembly, the BJP leaders celebrate and share sweets. This demand was pending for the last 3 decades. Chief Minister Devender Fadnavis paid tribute to Shivaji Maharaj on this occasion.