महाराष्ट्र में अब से कुछ घंटों बाद ये तय हो जाएगा कि आखिर राज्य में सरकार एनसीपी की अगुवाई बनेगी या राज्य के हालात राष्ट्रपति शासन का संकेत देंगे. लेकिन कांग्रेस एनसीपी में खटपट का दौर शुरू हो चुका है. दोनों ही देरी के लिए घुमाफिराकर एक दूसरे को कसूरवार ठहरा रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस की बैठक जारी है तो उधर मुंबई में एनसीपी की लेकिन दोनों दलों की तनातनी काफी कुछ कहती है. देखें ये खास एपिसोड.