उत्तर भारतीयों पर राज ठाकरे के नफरत भरे बोलों के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी गाज गिराई है. महाराष्ट्र सरकार ने टैक्सी चलाने के लिए मिलने वाले लाइंसेस के लिए नये नियम बना दिए हैं. नये नियम के मुताबिक अब टैक्सी चलाने के लिए मराठी पढ़नी लिखनी और बोलनी आनी जरुरी है. साथ ही 15 सालों से महाराष्ट्र का निवासी होना भी जरुरी है.