इस वक्त देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया है. वहीं मुंबई पहले से बेहाल थी. अब रही सही कसर भी लाखों की आबादी वाले धारावी में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरी हो गई. अब सरकार ने पूरे धारावी में बड़ा अभियान छेड़ दिया है. साफ है कि कोरोना के खिलाफ ये जंग आसान नहीं है. देखिए ये रिपोर्ट.