महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है. इसी बीच आज शिवसेना ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता कर बताया कि उन्होंने सरकार गठन के लिए ज्यादा समय मांगा था लेकिन राज्यपाल ने समय देने से इनकार कर दिया. वहीं एनसीपी और कांग्रेस से समर्थन मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों से बातचीत चल रही है. हम महाराष्ट्र को एक स्थिर और सच्ची सरकार देना चाहते हैं.
Shiv Sena leader Aaditya Thackeray today met Maharashtra Governor Bhagat Singh Soshyari over forming government in the state. After meeting the governor Aaditya Thackeray addressed media. He said we have expressed willingness to form the government. We have asked for more time, but the Governor refused. When asked on getting support from Congress and NCP he said we have started discussions with parties. Watch video for more details.